युवा संवाद अभियान युवाओं का एक राष्ट्रीय अभियान है. यह युवाओं से देश- समाज की ज्वलंत समस्याओं पर संवाद कर उन्हें भावी चुनौतियों के लिए तैयार करने एवं सामाजिक सरोकार से जोड़ने का अभियान है.
यह अभियान सुश्री प्रवीणा देसाई, राधा भट्ट, डॉ एस.एन.सुब्बाराव (भाईजी), अमरनाथ भाई आदि वरिष्ठ गाँधी -जनों के मार्गदर्शन में चल रहा है. इस अभियान में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, पत्रकार, कलाकार, रंगकर्मी, युवा एवं शंतिकर्मी शामिल है.
गाँधी शांति प्रतिष्ठान के तत्कालीन अध्यक्ष सुश्री राधा भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक मई 2015 नई दिल्ली में हुई थी जिसमें दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु , उत्तराखंड आदि राज्यों के सामाजिक एवं युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था. इस बैठक में युवाओं के बीच 2019 तक एक अभियान चलाने का फैसला किया गया. तब से अभियान का युवाओं के साथ संवाद का सिलसिला निरंतर जारी है.
अभियान के अबतक के कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
1.पानीपत कार्यशाला : अभियान की पहली कार्यशाला पानीपत, हरियाणा में 12-13 अगस्त 2015 को आयोजित की गई. इस कार्यशाला में 13 राज्यों के 125 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. इसमें राधा भट्ट,अध्यक्ष गाँधी शांति प्रतिष्ठान, प्रो. कमल नयन काबरा, वरिष्ठ अर्थशास्त्री, अरुण कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार, विलास सोनवने,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पुणे, महाराष्ट्र, डॉ ए के अरुण, लेखक एवं संपादक, संजय सिंह, मंत्री, म. प्र गाँधी निधि, छतरपुर, वीरेन्द्र क्रन्तिकारी,अलवर, राजस्थान, राम मोहन राय, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता,पानीपत, दीपक कथूरिया, भगत सिंह से दोस्ती मंच, उमेश तुरी एवं कृष्णा महतो, युवा भारत, झारखण्ड उर्मिला श्रीवास्तव, अध्यक्ष, सर्वोदय आश्रम, हरदोई, वीणा बहन, महिला चेतना समिति, दिल्ली, शैख़ हुसैन, महामंत्री, सर्व सेवा संघ, चन्दन पाल, मत्री सर्व सेवा संघ, जागृति राही, विज़न, वाराणसी, इस्लाम हुसैन, सर्वोदय कार्यकर्ता, काठगोदाम, उत्तराखंड, मकबूल डार, जम्मू एवं कश्मीर, दयानंद, राष्ट्रीय संयोजक, युवा भारत, घंटा नारायण, अधिवक्ता, तेलंगाना, यदावराज राजू, तेलंगाना,युवा कार्यकर्ता, राजपाल मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तर प्रदेश, बलवंत, युवा कार्यकर्ता, दिल्ली, शाहिद कमाल, बिहार, अशोक शरण, दिल्ली, रवि नितेश, दिल्ली, मीनाक्षी, शशि भूषण, युवा कार्यकर्ता आदि शामिल थे. महत्वपूर्ण बात यह थी कि हरियाणा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, रंगकर्मी, तथा राज्य के तीन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी संख्या में इस कार्यशाला में शामिल हुए. इस कार्यशाला को राम मोहन राय एवं निर्मला देशपांडे संस्थान, पानीपत ने सफलतापूर्वक आयोजित किया. इस कार्यशाला में युवाओं से राष्ट्रव्यापी संवाद के लिए एक अभियान समिति का गठन किया गया.
2. राष्ट्रीय युवा सम्मलेन : निवेदिता निलयम युवा केंद्र वर्धा के रजत जयंती वर्ष में 4-6 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रीय युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलम में 20 राज्यों के 550 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया. इस सम्मलेन के सफल आयोजन में युवा संवाद अभियान से जुड़े साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा इस सम्मलेन में अच्छी संख्या में भागीदारी की. सम्मलेन में युवाओं के आलावा वरिष्ठ गान्धी जन एवं रचनात्मक कार्यकर्ताओं की भागीदारी हुई जिनमें सुश्री प्रवीणा देसाई, राधा भट्ट, सुब्बा राव (भाईजी), अमरनाथ भाई आदि प्रमुख है.
3.युवा संवाद शिविर : 10-11-12 अक्टूबर 2015 को जयपुर जिले में युवा संवाद शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का संचालन युवा संवाद अभियान के राष्ट्रीय संयोजन टीम के सदस्य अशोक भारत एवं मीनाक्षी ने किया. शिविर में डॉ ए के भी शिविरार्थियो का मार्गदर्शन किया.
4.अलवर में युवा संवाद : 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2015 तक अलवर राजस्थान में भगत सिंह से गाँधी तक युवा संवाद का आयोजन किया गया इस संवाद में काफी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की. इस संवाद का आयोजन अभियान के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य सरिता भारत एवं वीरेंद्र क्रन्तिकारी ने किया था. अलवर में युवा संवाद के कार्यक्रम नियमित रूप से हो रहे है,
5.दिल्ली में युवा संवाद : 5 दिसंबर 2015 को युवा संवाद अभियान के राष्ट्रीय संचालन टीम की बैठक हुई. जिसमें अभियान के अबतक की गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं आगे के कार्य योजना पर विचार –विमर्श हुआ. 6 एवं 13 दिसंबर को जंतर-मंतर पर युवा संवाद आयोजित किया गया. इस संवाद का आयोजन राममोहन राय किया.
6.सेवाग्राम में युवा कार्यकर्ता कार्यशाला : 27-28 मार्च 2016 को सेवाग्राम, वर्धा में युवा संवाद अभियान ने युवा कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में 30 युवा कार्यकर्ता में भाग लिया इस कार्यशाला में सुश्री प्रवीणा देसाई, पूर्व अध्यक्ष आचार्यकुल, अमरनाथ भाई, पूर्व अध्यक्ष सर्व सेवा संघ, भाविनी पारेख, गीताई मिशन, आर सुन्दरेसन कृषि वैज्ञानिक एवं युवा कार्यकर्ता, अन्ना मलाई, निदेशक, गाँधी राष्ट्रीय संग्रहालय,नई दिल्ली, आदि भी शामिल हुए.
7.युवा संवाद बिहार : 9-10 अप्रैल 2016 को मुजफ्फरपुर में युवा संवाद बिहार का आयोजन बी आर ए बिहार विश्वविध्यालय मुजफ्फरपुर के सीनेट हॉल में किया गया .इस संवाद में 125 युवाओं ने भागीदारी की. इस संवाद का उद्घाटन अमरनाथ भाई, पूर्व अध्यक्ष, सर्व सेवा संघ ने किया. इसमें विलास सोनवाने, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पुणे, प्रो. श्रीभगवान सिंह, लेखक एवं प्रो.हिंदी विभाग टी एम् भागलपुर विश्वविद्यालय, डॉ विजय कुमार जयसवाल, डॉ गजेन्द्र कुमार, डॉ रमेश गुप्ता, शाहिद कमाल, अध्यक्ष, राष्ट्र सेवा दल बिहार आदि शामिल हुए. सच्चिदानंद सिन्हा, चिन्तक एवं लेखक समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे.
8.विकास नीति पर संवाद : 7-8 अगस्त 2016 को जी.वी पन्त समाज विज्ञान संस्थान इलाहबाद में सही विकास नीति क्या हो इस पर दो दिवसीय संवाद का आयोजन अभियान ने किया. इस संवाद में सुश्री राधा भट्ट, अमरनाथ भाई, रामचंद्र रही, विमल कुमार, डॉ ए के अरुण, जागृति रही, दयानंद, तापस दास,अशोक भारत रामानंद तिवारी आदि ने भाग लिया.
9.राष्ट्रीय युवा शिविर भोपाल : 2-5 सितम्बर 2016 भोपाल,मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय युवा शिविर का आयोजन गाँधी भवन भोपाल एवं म.प्र गाँधी निधि छतरपुर के सहयोग से किया गया. इस शिविर में 15 राज्यों के लगभग 140 युवक-युवातिओं ने भागीदारी की. शिविर में डॉ एस.एन. सुब्बा राव, अमरनाथ भाई, डॉ सुजाता चौधरी, डॉ ए के अरुण, संजय सिंह, दयानंद, रनसिंह परमार, अनिश, नामदेव, नरेंद्र भाई अदि शामिल हुए. शिविर का संचालन अशोक भारत एवं संजय सिंह ने किया.
कार्ययोजना :
अभियान 2018 तक सभी राज्यों में 4 छोटे एवं 2 बड़े शिविर आयोजित करेगा. इन शिविरों के माध्यम से प्रत्येक राज्य से लगभग 100 युवक –युवती का चयन किया जायेगा. 2019 में राज्यस्तर की पदयात्रा/साइकिल यात्रा आयोजित किया जायेगा. इसके बाद अक्टूबर में राष्ट्रीय युवा संकल्प सम्मलेन आयोजित किया जायेगा जिसमें राज्यों से चयनित युवक- युवती भाग ले सकेंगे.